
ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर के पंचायत कार्यालय प्रांगण में खुली बैठक का आयोजन,
हरिद्वार : आज दिनांक 05/09/2025 को ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर की ग्राम सभा की खुली बैठक पंचायत कार्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान कु. एकता पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जन मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन पत्रों, यू. सी. सी. विवाह प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशनों ( विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन), ग्राम पंचायत में अतिवृष्टि के चलते हुई हानि संबंधित, नाला नाली ,पुलिया, सड़क, स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत में साफ सफाई हेतु समिति गठन के साथ साथ अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विचार किया गया।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जब से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई है तब से लेकर आज तक ग्राम पंचायत में विकास कार्य हेतु 3 करोड़ 56 लाख का बजट आ चुका है लेकिन धरातल स्तर पर बजट के अनुसार विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि एक बार किए गए विकास कार्य को दोबारा दर्शाकर सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता व संचालन ग्राम प्रधान एकता पटेल द्वारा किया गया मौके पर अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

