AHTU ने लावारिस घूम रहे 02 नाबालिगों का सकुशल रेस्क्यू कर हरिद्वार बालगृह‌ कल्याण समिति पहुंचाया,

 

हरिद्वार : दिनांक 18/8/2025 को थाना कलियर क्षेत्र में संदिग्ध महिला/पुरुष व गुमशुदाओं की तलाश हेतु सराय, होटल ,ढाबों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत पिरान कलियर दरगाह की मुख्य सराय से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया जिन्हें लगभग चार दिवस पूर्व उनके माता-पिता रेल के माध्यम से हरिद्वार आ कर कलियर दरगाह के पास सराय में बेसहारा सोते हुए छोड़कर चले गए थे। उक्त दोनों बालकों की जब सुबह नींद खुली तो उन्होंने अपने माता पिता को इधर उधार तलाशना शुरू किया परंतु वह कही नहीं मिले थक हार कर भूख प्यास से व्याकुल दोनों बालकों को राहगीरों, यात्रियों द्वारा लगाए जाने वाले भंडारों में ले जाकर खाना खिलाया गया तब से दोनों बालक सराय के पास ही रहने लगे।

दोनों बालकों की अत्यंत दयनीय स्थिति को देखकर तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया जिसके उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर उचित काउंसलिंग/विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों बालकों को संरक्षण दिलवाया गया। दोनों बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading