ओवर हेड टेंक के पानी में कीड़े और जोंक आने से ग्रामीण परेशान, सम्बंधित अधिकारी जानकर भी बने अनजान,
आपको बताते चलें कि विकास बहादराबाद की ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर के मजरे इब्राहिमपुर में पानी ओवर हेड टेंक बना हुआ है, ओवर हेड टेंक के पानी में कीड़े और जोंक आ रहे हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार ओवर हेड टेंक के आपरेटर को भी कीड़े और जोंक आने की बात बताई है और विडियो भी भेजी गई थी लेकिन अभी तक इसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिला है पानी में लगातार कीड़े और जोंक आ रहे हैं।
बता दें कि ज्यादातर ग्रामीण इस पानी को पीने और खाना बनाने में प्रयोग करते है, जिसमें कीड़े और जोंक आने से परेशान दिखाई दे रहे है, उन्हें डर है कि पीने के पानी में कीड़े और जोंक आने से किसी को कोई नुक्सान न हो जाए।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जहां टंकी के पानी में कीड़े और जोंक आने से सभी ग्रामीण परेशान हैं वहीं सम्बंधित विभागीय अधिकारी इस मामले को जानकर भी अनजान बने हुए हैं, उन्होंने कहा कि पानी में कीड़े और जोंक आने से किसी भी तरह की कोई जनहानि होती है तो उसके जिम्मेदार सम्बंधित अधिकारी होंगे।
विभागीय अधिकारी से फोन पर संपर्क कर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई लीकेज भी हों सकती है, लेकिन कीड़े और जोंक आने की जो कुछ भी समस्या है इसे बहुत जल्द दिखाते हैं।