आए दिन दलितों पर हो रहे सुनियोजित हमले, उनकी हत्याएं, उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा डीएम देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन,
आपको बताते चलें कि आए दिन दलितों पर हो रहे सुनियोजित हमले, उनकी हत्याएं, उत्पीड़न की घटनाओं से पूरे देश के दलित समाज में बहुत रोष है । इसी दलित विरोधी मानसिकता के चलते गत दिनों हरियाणा राज्य के हिसार जिले में एक 16 वर्षीय दलित युवक गणेश वाल्मीकि की पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई है।
बता दें कि गणेश वाल्मीकि एवं परिवार के अन्य सदस्य अपने घर पर जन्मदिन के उत्सव में DJ पर नाच रहे थे, तभी पुलिस द्वारा अपनी हनक दिखाते हुए पूरे परिवार के ऊपर बर्बरता पूर्वक पिटाई शुरू कर दी जिससे दलित युवक गणेश वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जिसको लेकर आज कांग्रेसजनों द्वारा पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने तथा 10 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा दोषी पुलिस कर्मीयों के विरोध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर संदर्भ में जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह जी ने उक्त घटनाओं को लेकर राज्य सरकार की नाकामी करार दिया, प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने दलित विरोधी मानसिकता को सभ्य समाज के लिए बहुत घातक बताते हुए संविधान पर हो रहे हमलों को देश के लिए गंभीर खतरा बताया।
अधिवक्ता विकास चौहान ने समाज को एक जुट होने का किया आव्हान ,
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव सुरेश कुमार,अधिवक्ता एवं प्रदेश महासचिव (अनुसूचित जाति विभाग) संजय गौतम,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष देसाई, प्रदेश सचिव संजय बिरला, पूर्व प्रदेश संयोजक एवं महासचिव सचिव दीपक पंवार, गुल मोहम्मद, बैग साहब,पूर्व महानगर कार्यकारी अध्यक्ष रहे लक्की राणा, पूर्व प्रदेश मीडिया संयोजक कैलाश वाल्मीकि,वरिष्ठ पत्रकार दीपक सैलवान,सुरेन्द्र सूद,सागर रघुवंशी, अनिल बागड़ी, विजेंद्र चौहान, आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।