वरिष्ठ समाजसेवी व जनं संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने श्री यंत्र मंदिर मार्ग से बैरागी कैंप को जोड़ने वाले खस्ताहाल मार्ग के निर्माण की मांग उठाई,
हरिद्वार : आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को जब प्रदेश के मुख्य मंत्री सी सी आर सभागार हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं तो उनकी कार्यों की सराहना करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन खत्री ने मीडिया के माध्यम से उनका ध्यान श्री यंत्र मंदिर से बैरागी कैंप को जोड़ने वाले मार्ग की खस्ता हालत की ओर ध्यान आकर्षित करने एऊ खस्ताहाल मार्ग की सुध लेने को कहा गया।
उन्होंने पूरे कांवड़ यात्रा का बोझ अपने ऊपर झेलने वाले एक मात्र मार्ग जो सावन में कांवड़ यात्रा में लाइफ लाइन की तरह काम करता है यह मार्ग जगह – जगह से टूटा गहरे गहरे खड्डों ओर कीचड़ से भरा पड़ा आक्रोश जताता है और अपने ऊपर आंसू बहाता रहता के अलावा अलावा कुछ और नहीं कर सकता जिस पर जिला प्रशासन का अभी तक ध्यान नहीं है , जाता भी कैसे जिला प्रशासन धरातल स्तर पर कार्य करें तब न जाता।
कांवड़ यात्रा शुरू होने से खस्ताहाल मार्ग के निर्माण की मांग उठाई,
गुलशन खत्री ने कहा cm धामी जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में सड़कों के किए जा रहे कायाकल्प के क्रम में इस खस्ताहाल मार्ग की सुध न लेकर धर्म नगरी हरिद्वार की बारह महीने होने वाले लक्की मेलो तीज त्योहारों में लाइफ लाइन का काम करने वाले इस मार्ग को क्यों नासूर बनाया जा रहा है। जबकि हरिद्वार में इस मार्ग की अत्यंत आवश्यकता है उन्होंने मुख्यमंत्री से कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले इस खस्ता हाल मार्ग को दुरस्त करने की मांग की ।