केमिकल फैक्ट्री में लगी आग का मौका मुआयना करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग से दो व्यक्तियों की मौत और एक व्यक्ति झुलस कर हुआ घायल, भीषण आग से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर हुआ ख़ाक,
कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर रोड पर केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के प्रकरण में मामले की पड़ताल और मौका मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज मातहत संग घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल के आदेश दिए। एसएसपी द्वारा हायर सेंटर रेफर किए गए घायल की कुशलक्षेम के बारे में भी जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए।
आपको बताते चलें कि कल दिनांक 06.04.2025 को रात करीब 9:00 बजे गणपति केमिकल फैक्ट्री इब्राहिमपुर में केमिकल के टैंकरों में आग लगने से फैक्ट्री परिसर में तेज आग फैल गई थी। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह थाना बहादराबाद व थाना पथरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे।
आग की लपटें तेज होने के कारण आग बुझा रहे फायर स्टेशन मायापुर, फायर स्टेशन सिडकुल के चार टैंकर के साथ ही फायर स्टेशन रुड़की/ लक्सर व भगवानपुर से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। मौके से एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के जरिये उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना में अभी तक फैक्ट्री मालिक सहित 02 की मृत्यु की जानकारी मिली है।
मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकटवर्ती थानों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया तथा टीम वर्क के तहत लगातार कई घंटों की कसरत के बाद सुबह तक आग को पूरी तरीके से बुझाया गया। घटना स्थल पर पुलिस टीम बादस्तूर मौजूद है l
मृतकों व्यक्तियों का विवरण-
1- महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरी लोक कॉलोनी ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक)
2- संजय पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर जिला रामपुर उ0प्र0 हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर थाना पथरी (उम्र 21 वर्ष)
घायल का विवरण-
1- जोगेंद्र सैनी निवासी रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार (उम्र लगभग 44 वर्ष)