हरिद्वार : आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार की आदेशों के क्रम में खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहादराबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांग जनों के दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 69 दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण कराया गया जिसमें से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार कार्यालय से आए 03 चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा 27 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।
इसी क्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरिद्वार से मोहम्मद तनवीर द्वारा 25 दिव्यांग जनों के यू0डी0आई0डी0 हेतु आवेदन किया गया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिव्यांगजनों को दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से उपस्थित कर्मचारियों द्वारा दिव्यांगजनों के हितों/अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं दिव्यांगजनों को ग्राम विकास विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।