नेशनल दर्पण : बीएसपी के प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां राष्ट्रीय संविधान दिवस,
हरिद्वार : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने इस अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई, उनके द्वारा बहुजनों के लिए किए गए संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए सभी को राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा दिए गए संविधान को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए बहुजन समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने के साथ -साथ जागरूक भी होना पड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि सत्ता में भागीदारी करने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी ।
इस अवसर पर रतिराम, मदनलाल, सूरजमल, धर्मसिंह, खड़क सिंह, यूनुस अंसारी, पाल सिंह, अश्विनी कुमार, आर के राणा, संसार सिंह, रोहित कुमार, अमरजीत,आषीश कुमार,धनराज, दीपक कुमार,राज कुमार, डॉ मनीराम, अनूप कुमार, डॉ राज कुमार,मो इमरान,राव उम्मेद, सुरेश कुमार एवं समस्त विधानसभा अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।