नेशनल दर्पण : खनन का कारोबार करने वाले लोगों पर गोलीबारी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश मौके से हुए फरार,
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस के हौंसले बुलंद,
फायरिंग मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़,
थाना बहादराबाद और कोतवाली रुड़की की संयुक्त कार्यवाही से बदमाशों के दांत हुए खट्टे,
एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली, उपचार हेतु चिकित्सालय में किया भर्ती,
अंधेरे का फायदा उठा तीन बदमाश हुए फरार, तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी,
मौका मुआयना करने पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे एसएसपी,
अन्य ऑफिसर्स संग पूरे घटनाक्रम की ली जानकारी, मातहत को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,
घायल बदमाश ई-रिक्शा चलाने का कर रहा था काम, कई मुकदमों में जा चुका है जेल,
दोस्त के बुलाने पर दुश्मनी का बदला लेने लंढ़ोरा पहुंचा था घायल बदमाश,
थार सवार खनन व्यवसायी था निशाने पर, निशाना चूकने से राहगीर हुआ था घायल,
बदमाशों की बदमाशी ठीक की जाएगी, सभी को जेल भेजा जाएगा : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
दिनांक 20/10/24 की शाम नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
हरिद्वार:आज सांय थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत रोकने का इशारा करने पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भाल जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार नि ग्राम गंगनौली कोतवाल लक्सर हरिद्वार घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 03 बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स पहले एनकाउंटर स्थल तत्पश्चात चिकित्सालय पहुंचे व घायल बदमाश के बारे में आवश्यक जानकारी कर मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि घायल बदमाश नितीश वर्तमान में ई रिक्शा स्टैंड रोड़ी बेल वाला में काम करता है व वर्ष 2022 में थाना खुर्जा देहात बुलंद शहर से डकैती, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
दिनांक 20/10/24 की सुबह दोस्त द्वारा किसी व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने की बात कहकर बुलाने पर नितीश पहले कुहखेड़ा तिराहा और फिर दोस्तों के साथ नगला इमरती अंडर पास पहुंचा जहां इन सभी ने चालक को जान से मारने की नियत से थार कार पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी जिससे एक राहगीर के भी गोली लग गईं। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से 1- तमंचा जिंदा कारतूस- 01,खोखा कारतूस- 03
घटना में प्रयुक्त बाइक- बरामद किया गया।