नेशनल दर्पण : दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को मुख्य विकास अधिकारी महोदया हरिद्वार द्वारा मा0 उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर), नीति आयोग, भारत सरकार के दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में आकांक्षी विकास खंड बहादराबाद तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया गया।
इस दौरान सर्वप्रथम कृषि विभाग के अंतर्गत बनी सॉइल टेस्ट लैब का निरीक्षण कर मृदा परीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की गई तथा अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्रदान किये जाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये ।उसके उपरांत ग्राम पंचायत अत्मालपुर बोंगला के प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करते हुए स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से वार्तालाप की गई। ग्राम पंचायत खेड़ली में तारा योजना के अन्तर्गत निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र नवीनीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम पंचायत अलावलपुर में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बनाई गई नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र व हेल्थ सैंटर का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड बहादराबाद के अंतर्गत वर्तमान में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई तथा आम जन को प्रदान की जाने वाली अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही मा . उपाध्यक्ष महोदय के भ्रमण के समय सभी अधिकारियों को समस्त सूचनायों सहित पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हरिद्वार, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद ,बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादराबाद, कृषि अधिकारी बहादराबाद आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।