एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ हरिद्वार राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे रेडिमिक्स प्लांट के खिलाफ उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लांट ध्वस्तीकरण कार्रवाई की शुरुआत की गई,
आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार के परगना ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम सराय में ग्राम समाज की भूमि पर एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी/ठेकेदार के द्वारा पिछले ढाई वर्षो से अवैध रूप से रेडिमिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है।
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से संचालित प्लांट की शिकायत पर गत 02 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई तो रेडिमिक्स प्लांट ग्राम समाज की पर स्थापित पाया गया, जिसपर उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए प्लांट को सीज करते हुए रेडिमिक्स प्लांट (आर एम सी प्लांट) को ग्राम समाज की भूमि से जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा गया।
आज दिनांक 15 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर रेडिमिक्स प्लांट के ध्वस्तीकरण की शुरुआत की गई। मौके पर मौजूद एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को ग्राम समाज की भूमि से प्लांट हटाने के लिए एक दिन का समय देते हुए कहा गया कि अगर एक दिन के अंदर रेडि मिक्स प्लांट को ग्राम समाज की भूमि से नहीं हटाया गया तो फिर राजस्व विभाग की टीम खुद प्लांट हटवाने का काम करेगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका मेडम, कानूनगो रमेश चन्द्र, लेखपाल सुभाष चन्द्र उपस्थित रहे।