National Darpan News : हरिद्वार पुलिस कप्तान के निर्देश पर नाबालिक तथा महिला संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान,स्कूल की छात्राओं ने की पुलिस अंकल से शिकायत, पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन,छात्राओं के पीछे मनचले युवक को मंडराना पड़ा भारी, आरोपी के साथ – साथ उसकी बाइक को भी किया सीज,
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिक तथा महिला संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित करने पर कलियर थाना पुलिस ने दिनांक 04.10.2024 को चेकिंग के दौरान कॉलेज जाती छात्राओं ने मौखिक रूप से सूचना दी कि एक व्यक्ति अक्सर स्कूल खुलने तथा छुट्टी के समय आने-जाने वाली लड़कियों पर नजर रखता है, किसी दिन कोई गंभीर अपराध कर सकता है।
उक्त सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायत के अनुरूप संदिग्ध रूप से छात्राओं के आगे पीछे घूमते हुए एक युवक को बाइक सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किया गया व्यक्ति का नाम अंकित बताया गया है, जिसके खिलाफ धारा 170 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही बाइक भी सीज की गई