नेशनल दर्पण : बहादराबाद के आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का देखे जाने से जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। बीती रात लक्ष्मी विहार कॉलोनी के सामने छोटी नहर पटरी पर बारह सिंघा दिखाई दिया। जिस कारण गली के कुत्तो ने रात भर जनता को सोने भी नहीं दिया, और पूरी रात कुत्ते भोंकते रहे। वहीं आज सुबह मॉर्निग वाक पर निकले लोंगो ने सर्विस रोड पर एक व्यस्क तेंदुवे को दिखाई दिया जो सड़क पर जाते हुए रघुनाथ मॉल के पास गन्ने के खेत में घुस कर लापता हो गया। मॉर्निंग वाक पर निकले ललित चंदेला,सुनील चौहान,निवासी अत्मलपुर बौंगला,मा.बिजेंद्र चौहान,सतीश चौहान,निवासी लक्ष्मी विहार कॉलोनी बहादराबाद आदि ने बताया कि वें लोग रोज को भांति आज भी जब सुबह घूमने के लिए जा रहे थे कि सर्विस रोड पर तेंदुआ देख कर घबरा गए, लेकिन तेंदुआ अपनी मस्त चाल से सर्विस रोड पर चलता हुआ। रघुनाथ मॉल के पास गन्ने के खेत में घुस कर कहीं गायब हो गया। तेंदुवे को देखे जाने की खबर लोगों ने वन विभाग चौकी बहादराबाद को दी है।
उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का रुख करना वन विभाग की नाकामी है।