ग्राम इब्राहिमपुर के पास बन रहे रिंग रोड की दीवार पर बैठे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल ,
आपको बताते चलें कि आज रात लगभग 9 बजे के समय ज्वालापुर से इब्राहिमपुर आते हुए लोगों को गांव के पास बन रहे रिंग रोड पर एक तेंदुआ दिखाई दिया, ग्रामीण ने गांव में आकर इसकी जानकारी देते हुए मस्जिद में ऐलान भी कराया जिससे गांव के किनारे रहने वाले लोग सतर्क हो जाए।
कुछ ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखना चाहा तो तेंदुआ बिना डरें सभी के सामने रिंग रोड की दीवार पर बैठा रहा और देखने गए लोगों ने तेंदुए की विडियो बनाते रहे , शोर-शराबा होने पर भी खतरनाक तेंदुआ दिवार पर आराम से बैठा रहा।
गांव के पास खतरनाक तेंदुए के खबर सुनते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
आजकल क्षेत्रों में आये दिन खतरनाक जंगली जानवरों का दिखना वन विभाग की नाकामी को दर्शाता है।