खनस्यू प्रकरण में  गुस्साए ग्रामीणों ने एसपी क्राइम को कार्रवाई के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम,
आज दिनांक 24-09-2024 को
हल्द्वानी पहुंचे खनस्यू के ग्रामीणों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर रहे एसपी क्राइम हरबंस सिंह से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान  तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक शादिक हुसैन, सिपाही विनोद यादव और चालक कमभोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लेकिन दो घंटे तक पुलिस से मांग करते रहे, पीड़ित युवक ने पुलिस को अपने शरीर के चोट के घाव भी दिखाएं। लेकिन ग्रामीण और पुलिस के बीच की वार्ता बेनतीजा रही ।

हालांकि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु और पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार शाम तक का समय दिया गया है। अगर बुधवार शाम तक तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो गुरुवार को आर पार का आंदोलन किया जाएगा।

वहीं पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है यह पहाड़ के लिए अति संवेदनसील और भय पैदा करने वाली घटना है इस घटना से पहाड़ के भोले भाले लोगो के अंदर भय के साथ – साथ आक्रोश पैदा हो रहा है पुलिस यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो यह सिद्ध होगा कि उत्तराखण्ड मित्र पुलिस अब गुंडा पुलिस बन गई है हरीश पनेरु ने कहा पहाड़ का आम जन इस ह्रदय बिरादक घटना से आक्रोषित है मित्र पुलिस का शत्रु जैसा क्रूर चेहरा जनता के सामने आया है उन्होंने आरोप लगाया कि आला अधिकारी इन आरोपियों को बचाने के पक्ष में नजर आ रही है जो हम होने नही देंगे।

इस दौरान पीड़ित मन मोहन शर्मा, सुसील भट्ट ,त्रिलोचन बेलवाल,करण दरमवाल, विक्की नौला,विनोद नेगी, उदय सिंह,संजय परगाई, हेम चंद्र,प्रमोद कुमार, त्रिवेणी,प्रदीप बोरा नवीन कैडा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading