नेशनल दर्पण : दिनांक 01/08/2024 को सायं ठीक 7 बजे राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा श्रीनगर की आवश्यक बैठक वाल्मीकि मंदिर प्रांगण मे आहुत की गई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार परछा जी के द्वारा किया गया बैठक में मोर्चा एवं बाल्मिक समाज के लोगों ने भाग लिया बैठक में भगवान वाल्मीकि मंदिर जी के बगल में सार्वजनिक शौचालय हटाने को लेकर और भगवान बाल्मिक चौक को लेकर चर्चा की गई सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और सभी के विचार विमर्श होने के बाद यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 4.8.2024 को बाल्मिक समाज श्रीनगर की सार्वजनिक बैठक नगर निगम हाल श्रीनगर में बुलाई जाए ।
आपको बताते चलें कि काफी लंबे समय से भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर के बगल से सार्वजनिक शौचालय हटाने को लेकर बाल्मिक समाज श्रीनगर गढ़वाल एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा हमेशा काफी लंबे समय से आवाज उठाता आया है और श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा के माननीय विधायक कैबिनेट मंत्री जी द्वारा मंच से घोषणा की गई थी कि सार्वजनिक शौचालय को हटाकर रोडवेज बस स्टैंड पर सिप्ट कर दिया जाएगा मगर रोड बेंज बस स्टैंड का उद्घाटन भी हो गया है ।
बता दें कि सार्वजनिक शौचालय को हटाने को लेकर अभी तक कुछ भी प्रयास नहीं किया गया। राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा एवं वाल्मीकि समाज श्रीनगर गढ़वाल भगवान बाल्मिक चौक को लेकर भी आपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। यह मांग बाल्मिक समाज श्रीनगर की बहुत पुरानी मांग है इन सभी मांगों को लेकर बाल्मिक समाज श्रीनगर में रोष है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के सम्मानित राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार पारछा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी गढ़वाल मंडल जयपाल सिंह टॉक, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार वीरवार जी, प्रदेश सचिव प्रीतम सिंह ढिंगिया जी, प्रदेश सचिव मुकेश कुमार सुर्यान जी, प्रदेश संगठन सचिव आनंद कुमार सिरसवाल जी, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष रवि कुमार कैठेत जी, जिला पौड़ी गढ़वाल के सम्मानित जिला अध्यक्ष अमित सेलवान जी, जिला महामंत्री मनीष सुर्यान जी, नगर उपाध्यक्ष विनोद कुमार जी, नगर महामंत्री अनुजा सहदेव जी,नगर सचिव विकास कुमार जी, वाल्मीकि श्रीनगर गढ़वाल के कोषाध्यक्ष अनेश कुमार पारछा जी,समाज सेवी राजन जी, मोहन सहदेव जी, व आदि लोग उपस्थित रहे।