नेशनल दर्पण : फेरूपुर डिग्री कॉलेज फेरूपुर हरिद्वार में हरेला पर्व डिग्री कॉलेज व इण्टरमीडिढएट कालेज ने संयुक्त रूप से मनाते हुए डिग्री कॉलेज के परिसर में विभिन्न प्रजाति के 110 पेड लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी  यतीश्वरानन्द, पूर्व केबीनेट मंत्री उत्तराखण्ड ने पेड लगाकर कार्यकम का शुभारभं किया। विशिष्ट अतिथि  शैलेन्द्र नेगी वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष बालेश भार्गव और संचालन फेरूपुर डिग्री कॉलेज हरिद्वार के निदेशक जगपाल सिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानन्द  ने कहा वृक्ष से जल, जल से जीवन होता हैं। वृक्षों से ऑक्सीजन मिलती है, जिस कारण हम जिंदा रह पाते है। उन्होने महाविद्यालय के वृक्षारोपण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी विद्यालय को करने चाहिए।

शैलेन्द्र नेगी वनक्षेत्राधिकारी ने वृक्षारोपण व हरेला पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी छात्र/छात्राओं से आह्वान किया कि प्रधानामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर अपनी मां की याद में सभी अध्यापक व छात्र/छात्राए वृक्ष लगाए। कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष बालेश भार्गव और कॉलेज निदेशक जगपाल सैनी ने कहा कि जहां देश के लिए विकास जरूरी है, वहीं मनुष्य जीवन के लिए पेड़ और जल जरूरी है। समय आ गया है की हमें पेड़ और जल दोनों को संरक्षित करना है। संस्था अध्यक्ष  बालेश भार्गव ने कहा वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए।

कॉलेज प्रबंध कारिणी के सदस्य मनोज सैनी और आदेश पाल तोमर ने कहा कि आज के विकास की आधुनिकता के दौर में अंधाधुन पेड़ों का कटान हो रहा है लेकिन उनकी जगह नए पेड़ नहीं लगाए जा रहे, जिस कारण पर्यावरण असंतुलन बढ़ गया है और इसी के चलते बाढ़, सूखा और मौसम बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में पानी के बेहद कमी हो गई है। इस कारण हमें पानी और पेड़ दोनों को बचाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर पेडो के संरक्षण के लिये श्री बालेश भार्गव अध्यक्ष ने 10 ट्रीगार्ड व स्वामी यतीश्वरानन्द  ने 10 ट्रीगार्ड,  आर्दश पाल तोमर  ने 02 ट्रीगार्ड , पवन चौहान ने 01 ट्रीगार्ड और विद्यालय के सभी अध्यापको ने एक-एक ट्रीगार्ड भेट किया। कार्यक्रम को  अमित चौहान  जिला पंचायत उपाध्यक्ष, धर्मेन्द चौहान जी, व दीपक जौशी  एस०बी०आई० शाखा फेरूपूर ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर डा० दीपा शर्मा प्रवक्ता जन्तु विज्ञान/प्राचार्या डा० गार्गी सिंह, दिपा सैनी, इण्टर कॉलेज फेरूपुर डा० ओमपाल, ऋषिपाल रानीमाजरा,  धन्नजय सैनी फेरूपुर,  संजय कुमार पाल धनपुरा,  नवीन कुमार कंकरखाता,  सुन्दर कश्यप पदार्था  राजपाल सिंह मुण्डाखेडा  अजय कुमार, जट बहादरपुर इण्टर कॉलेज, डा निति वर्मा, प्रधानाचार्य इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीमति सुखजीत कौर, श्रीमति रजनी सिंह, श्रीमति उपमा गौड, श्रीमति सरोज, श्री राजेश कुमार सैनी श्री राजेश कुमार श्री प्रमोद कुमार आदि सैकडो व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading