नेशनल दर्पण : ग्राम इब्राहिमपुर श्मशानघाट की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करके मछली पालन करने के लिए तालाब खुदवाया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार की ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर में श्मशानघाट की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करके मछली पालन करने की योजना बनाई जा रही है। जिसको लेकर 02-06-2024 में सम्बन्धित अधिकारीयों को अवगत कराया गया।
हालांकि उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल तहसील कानूनगो को मौके पर भेज कर जानकारी ली लेकिन आज कई रोज गुजरने के बाद भी श्मशानघाट की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कोशिश नहीं की गई।
दरअसल ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर चकबंदी प्रक्रिया में चल रही है, जिसका फायदा उठाकर भू-माफिया ग्राम समाज की भूमि कब्जाने के साथ – साथ श्मशानघाट की भूमि पर भी कब्जा करने से फरहेज नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर तहसील प्रशासन और चकबंदी विभाग जानकर भी अनजान बना बैठा हुआ है।