थाना पथरी

पथरी थाने क्षेत्र के शाहपुर में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में गर्दन पर लगी तलवार से युवक की मौत, क्षेत्र में मचा हडकंप, मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स, 

हरिद्वार : कल दिनांक 01-06-2024 की रात्रि मे थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुर में सिख समुदाय के ग्रामीणों के एक दिवसीय मेले मे कुछ लोगों के आपस में झगड़ने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम को घटनास्थल एवं आसपास से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविन्द्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन उम्र 22 निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक थाना पथरी को शाहपुर गाँव के सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिह उर्फ बून्दू उम्र 21 निवासी शाहपुर थाना पथरी व उसके कुछ साथियो ने मारपीट कर तलवार से गले पर वार किया जिससे गम्भीर चोट लगने पर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार ले गये जहाँ डाक्टर द्वारा रविन्द्र को मृत घोषित किया गया।

उक्त सूचना पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा देर रात्रि ही अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जीडी हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई साथ ही घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर को तत्काल कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने व घटनास्थल पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर देर रात्रि ही अभियुक्त सरबजीत उर्फ गोलू उपरोक्त के विरुद्ध थाना पथरी पर मुकदमा अपराध संख्या – 346/24 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading