नेशनल दर्पण :आम चुनाव 2024 के मतों की गिनती 4 जून को होगी। चुनाव परिणाम से सिर्फ राजस्थान की 25 सीटों पर सांसदों का भविष्य ही तय नहीं होगा बल्कि भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल पर भी असर पड़ेगा।
कहा तो यहां तक जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तय करेंगे कि भजनलाल शर्मा सरकार में कौन मंत्री बना रहेगा और किसकी विदाई होगी, शायद यही वजह है कि लोकसभा चुनाव परिणाम अभी से कई नेताओं की बेचैनी बढ़ा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा आलाकमान ने स्पष्ट कर दिया था कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रियों को अपनी सीट पर विधानसभा चुनाव 2023 के मुकाबले ज्यादा अंतर से भाजपा उम्मीदवार को जिताना है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आलाकमान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जरिए दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा और 21 कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्रियों को यह स्पष्ट कर दिया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी की जीत का अंतर बड़ा होना चाहिए। पार्टी उम्मीद कर रही है कि 23 विधायकों को मंत्री बनाए जाने से इनके विधानसभा क्षेत्र में तो भाजपा को बड़ी जीत मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिन बूथों पर वोट डाला गया है। उन बूथों पर क्या स्थिति रही इसकी भी पार्टी जांच करेगी। ऐसा कई देखा जा चुका है कि नेता जीत तो जाते हैं, लेकिन उनके खुद के बूथ पर वे हार जाते हैं। लोकसभा चुनाव का जो परिणाम आएगा, उसका असर मंत्रियों को मंत्रिमंडल फेरबदल में दिखेगा। जिन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस रहेगी, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और जिनके परिणाम खराब आएंगे, उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा आलाकमान ने राजस्थान की भजनलाल शर्मा के 15 विधायकों को इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि यदि उनके क्षेत्र से बड़ी जीत मिलती है और पार्टी प्रत्याशी जीत जाता है तो मंत्रिमंडल फेरबदल में उनका कद जुलाई अगस्त में बढना तय है। अधिकांश विधायकों को दोनों चरणों की वोटिंग से दो-तीन दिन पहले ही यह ऑफर दिया गया है।