ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग अंडर पास निर्माण करने में आनाकानी दिखाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश,
आक्रोशित ग्रामीण 22 अप्रैल से NHAI के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को हुए मजबूर,
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में निर्माणाधीन रिंग रोड में ग्राम इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंडर पास निर्माण की अति आवश्यकता है, जिसको लेकर ग्रामीण दिनांक 24-01-2023 से लगातार प्रयास कर रहे हैं और कई बार अंडर पास निर्माण के सम्बन्ध में NHAI अधिकारीयों से भी मुलाकात कर चुके हैं, अधिकारियों के द्वारा अंडर पास निर्माण के लिए जो – जो कागजी कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों से कहा है वह सभी कागजी कार्रवाई की जा चुकी है, बावजूद इसके अब NHAI वाले ग्राम इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंडर पास निर्माण करने में आनाकानी दिखा रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों का भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हम पिछले एक वर्ष से अंडर पास निर्माण के लिए कई बार NHAI के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं और जो भी कागजी कार्रवाई करने के लिए हमे कहा गया है हमारे द्वारा वह की जा चुकी है। इसके बाद भी अब रिंग रोड़ बनाने वाले इब्राहिमपुर से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंडर पास बनाने में आनाकानी दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि NHAI वालों की हठधर्मिता को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीण अपने अंडर पास निर्माण के लिए धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए, सभी ग्रामीण अपनी जायज मांग और अपने हक के लिए 22 अप्रैल से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे । धरना-प्रदर्शन के सम्बन्ध में जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।