जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रखने के लिए तीसरी बार मोदी सरकार  जरूरी: नायब सिंह सैनी

भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा में मतदान के करी अपील
 विधानसभा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सीएम को सुनने के लिए उमड़ी भीड़, 

हरिद्वार :  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं, नीतियों से हर वर्ग एवं व्यक्ति प्रभावित है। भाजपा की सरकार ने केवल और केवल विकास के लिए काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को ग्राम भोगपुर के डिग्री कॉलेज में विधानसभा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरू बनने जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से पांच लाख तक का निशुल्क इलाज, जल जीवन मिशन योजना हो, देश में प्रधानमंत्री आवास योजना से चार करोड़ लोगों को मकान बनाकर देकर उन्हें घर देने का काम किया। गरीब व्यक्ति के लिए जनधन योजना से खाते खुलवाकर बैंक के माध्यम से, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से निशुल्क गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को धुंआ से निजात दिलाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे कार्यकाल में निशुल्क वैक्सीन देकर लोगों को सुरक्षित किया। रेलवे कनेक्टिविटी देकर यातायात व्यवस्था सुदृढ की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश में कुल चार एम्स थे, इसके बाद अटल जी की सरकार में तीन नए एम्स बने और मोदी सरकार ने 24 एम्स बनाकर इलाज की सुविधाओं का सुलभ किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के करीब 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मिशन  – 400 पार का नारा देते हुए कहा कि विकास कार्यों को सुचारू रखने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिक से अधिक मतों से जिताना है।

कार्यक्रम का संचालन शेषराज सैनी ने किया।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, दर्जाधारी मंत्री श्यामवीर सैनी, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिलअध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, वरिष्ठ नेता जगपाल सैनी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, जिला पंचायत सदस्य अंकित कुमार, ऋषिपाल कश्यप, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, महिपाल सैनी, बाबूराम सैनी, दीपक सैनी, राजवीर सैनी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading