नेशनल दर्पण : योग गुरु बाबा रामदेव अपने विवादों भरे बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. चाहें वो महिलाओं के कपड़ों से लेकर की गई टिप्पणी हो या कोरोना काल में डॉक्टरों के खिलाफ लगातार उनकी बयानबाजी. हर बार उनके बयान से विवाद खड़ा हुआ है।
इसके लिए कई बार तो उनको कोर्ट के चक्कर तक लगाने पड़ते हैं. आइए एक नजर डालते हैं बाबा रामदेव के वे 5 बयान पर जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।
महिलाओं के कपड़ों पर की गई टिप्पणी 👇
Yoga guru #BabaRamdev 's sexist remark, "Women look good even if they don't wear anything".#RamdevBaba made this remark at a yoga programme in Maharashtra's Thane attended by #AmrutaFadnavis , wife of Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis.#ViralVideo #women #Sexist pic.twitter.com/pwll9Cm987
— Surya Reddy (@jsuryareddy) November 26, 2022
वर्ष 2022 में बाबा रामदेव महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए. बाबा रामदेव एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।
रामदेव का बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप वाला बयान 👇
बाबा #Ramdev का बॉलीवुड पर हमला। सुनिए जरा – बॉलीवुड ड्रग्समंडली को लेकर बाबा रामदेव क्या कह रहे।शाहरुख़ ख़ान @shahrukh_35 से लेकर सलमान ख़ान @BeingSalmanKhan तक के लिए। #bollwood pic.twitter.com/gvKhup7OOu
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) October 15, 2022
बॉलीवुड को लेकर बाबा रामदेव के बयान पर भी काफी विवाद हुआ था. यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर ड्रग्स की चपेट में होने का आरोप लगाया. बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड के टॉप सितारे ड्रग्स लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘सलमान खान ड्रग्स लेते हैं, मैं आमिर खान के बारे में नहीं जानता. शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया और जेल में रहा. जहां तक अभिनेत्रियों की बात है तो भगवान ही उनके बारे में जानना है।
ओबीसी को लेकर दिया गया विवादित बयान👇
बाबा राम देव का एक वीडियो Viral हुआ है जिसमे कहा जा रहा है, बाबा रामदेव ने OBC का अपमान किया है!
लेकिन वह पूरा वीडियो नही है पूरा वीडियो देखने पर पता चला सच्चाई कुछ और है!
पूरा वीडियो जरूर देखे! #BabaRamdev #Ramdevbaba #ObcBoycottBabaRamdev pic.twitter.com/ExrB06HMOj
— Santosh Kumar (@sk90official) January 13, 2024
ओबीसी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान पर खूब घमासान मचा. इसके बाद उन्हें खुद आकर अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी. बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें रामदेव कह रहे थे कि वह ब्राह्मण हैं, अग्निहोत्री ब्राह्मण हैं. इस दौरान ओबीसी को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की।
कोविड वैक्सीनेशन पर बयान👇
मोदी सरकार में कोविड वेक्सिनेशन सबसे बड़ा घोटाला है, वैक्सीन से करोड़ों लोगों की जान गई: बाबा रामदेव
क्या ये बयान सही है ?@yogrishiramdev @PypAyurved @pyptharidwar #babaramdev #COVID19 #CovidVaccines #CovidVaccine #TheVaccineWar #ModiGovernment #viralvideo pic.twitter.com/aJDD5BDNSI
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) October 2, 2023
कोरोना काल में डॉक्टरों पर भी बाबा रामदेव के बयानों पर बवाल हुआ. तब बाबा रामदेव ने कहा था कि जितने लोग कोरोना से नहीं मरे उससे ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद हार्ट अटैक से मर गए. वैक्सीनेशन के बाद लोगों की आंखें चली गई, लोगों के कान खराब हो गए।
मुसलमानों पर की गई टिप्पणी👇
एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बेकसूर नौजवानों को पकड़ने वाला प्रशासन और पुलिस महकमा क्या #Ramdevbaba के इस भड़काऊ भाषण पर भी करवाई करेगा?
"मुसलमानों को यही सिखाया जाता है कि नमाज पढ़ो, हिंदू लड़कियों को उठाओ जो भी पाप करना है वो करो।"
-बाबा रामदेवhttps://t.co/K52jYy8IPC pic.twitter.com/WcdZxx5jLt— Ansar Imran SR (@ansarimransr) February 3, 2023
वर्ष 2023 में भी बाबा रामदेव द्वारा मुसलमानों पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में रहें. राजस्थान के बाड़मेर में एक सभा में बाबा रामदेव ने हिंदू धर्म की तुलना इस्लाम और ईसाई धर्म से करते हुए मुसलमानों पर आतंक का सहारा लेने और हिंदू महिलाओं का अपहरण करने का आरोप लगाया है।