ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर के मजरे इब्राहिमपुर व इककड खुर्द के बीचोबीच ग्राम समाज की भूमि में नदी बह रही है, इसी ग्राम समाज की भूमि से रिंग रोड पर मिट्टी डालने की परमिशन लेने में खनन ठेकेदार लगे हुए हैं।

आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार की ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर के मजरे इब्राहिमपुर व इककड खुर्द के पास नदी के दोनों तरफ ग्राम समाज की उपजाऊ भूमि है, इसी भूमि से खनन ठेकेदार रिंग रोड परियोजना पर मिट्टी डालने की परमिशन ली गई है, इस बात का पता जब ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने मौके पर जाकर चकबंदी अधिकारी व खनन अधिकारी व तहसील कानूनगो की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि से मिट्टी उठाने का विरोध किया।

इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान पिता सतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहाँ सैकड़ों बीघा ग्राम पंचायत की भूमि है, और हमारी पंचायत चकबंदी प्रकरण में चल रही है जिस पर हाईकोर्ट स्टे भी है, ग्राम पंचायत की भूमि गरीब लोगों के लिए है, मिट्टी उठने से यह भूमि बेकार हो जाऐगी, और बरसात होने पर नदी के पानी दोनों गांव इब्राहिमपुर व इककड खुर्द बहने का खतरा बन जाऐगा।

मौके पर मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान हाजी मो हारुन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमने ग्राम समाज की भूमि को मिट्टी उठाने से  बचाने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व जिला खनन अधिकारी के यहाँ प्रार्थना पत्र दिया है, हमारे द्वारा प्रार्थना पत्र देने बावजूद ग्राम समाज की भूमि से मिट्टी उठाने की अनुमति दे दी गई, ग्राम पंचायत की भूमि से मिट्टी उठाए जाने से बरसात के मौसम में नदी के तेज बहाव में ग्राम इब्राहिमपुर व इककड खुर्द दोनों गावों के बहने की संभावना हो जाऐगी, हम सभी ग्रामीण ग्राम समाज की भूमि और अपने दोनों गांवो के बचाने के लिए ग्राम समाज की भूमि से मिट्टी उठाने का विरोध कर रहे हैं।

इस दौरान ग्राम प्रधान पिता सतीश कुमार, पूर्व प्रधान हाजी मो हारुन, जिला पंचायत सदस्य पति अरविंद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेरआलम, ग्राम पंचायत सदस्य हाजी मुस्तकीम, मुकेश कुमार, भरत कुमार, अशोक कुमार, लियाकत राव, शाहनवाज खान, नवाब राव, मुजजमील खान, सफीक, रहमतुलला, शमशेर, गफ्फार, मुर्तजा, मंजूरा, निनना, शमून, मुजजफर, शकील, खुर्शीद, नौशाद, राकिब, शमशाद, जावेद, खुर्शीद शमशाद, इसरार, ईनाम मोबीन, याकूब, वेदपाल, धर्मा, कंवरपाल, देशराज, शेषराज, सुखपाल, घनश्याम, मुंतयाज, फययाज, सचिन पटेल, करण, जगराम, आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading