थाना बुग्गावाला👇
दिनांक 27.02.24
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के द्वारा अवैध खनन /ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के दिशानिर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन /ओवर लोडिंग में लिप्त 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज,
हरिद्वार : हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला द्वारा थाना बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध रुप से खनन /ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
अवैध खनन /ओवर लोड के विरुद्व कार्यवाही करते हुये थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा ओवर लोड से भरा 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।
सीज किए गए वाहन का विवरण 👉1_HR16A9988 ट्रैक्टर ट्राली,
पुलिस टीम में👉1.अ0 उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, 2-कांस्टेबल 1295 मोहित सिंह