पथरी क्षेत्र में दूधियों के साथ हो रही सिलसिलेवार लूट से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा,
तमंचा, कारतूस, नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित अन्य सामान बरामद,

दूध बेचने वालों के अतिरिक्त सुनसान इलाकों में अकेले जाते राहगीरों के साथ देते थे वारदात को अंजाम,

हम पूरे जनपद में ऐसे रास्तों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठा रहे हैं, गलत कामों में लिप्त लोगों को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा : एसएसपी हरिद्वार

जानिए क्या था पूरा मामला 👇

हरिद्वार : पथरी थाना क्षेत्र के पिछले सुभाषगढ़ तिराहे से एक्कड़ के बीच पिछले कुछ दिनों से कुछ बदमाशों द्वारा दूध बेचने वालों व अकेले जा रहे राहगीरों को निशाना बना कर लूट (नगदी मोबाइल आदि) की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके पूरे क्षेत्र में डर का माहौल सा पैदा हो गया था। कुछ लोगों से जब कुछ मिला ही नहीं तो ऐसी पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत भी नहीं की। झिवंरहेडी लक्सर निवासी मुकेश कुमार द्वारा उसके साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के संबंध में थाना पथरी में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया।

हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं की बात जब एसएसपी के संज्ञान में आई तो उन्होंने इसको बेहद गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थों को तत्काल घटना के खुलासे व क्षेत्रीय जनता के अंदर बैठे डर को खत्म करने हेतु विशेष टीमें गठित करते हुए जल्दी रिजल्ट देने को कहा।

गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व स्मार्ट पुलिसिंग के साथ साथ सुनसान वाले इलाकों में मुश्तेदी से गस्त बढाई गई। पुरानी मुखबिर वाली पुलिसिंग को जीवंत करते हुए दिन-रात मेहनत करी। जिसका सफल परिणाम निकल कर सामने आया।

हरिद्वार : पथरी क्षेत्रांतर्गत लूट की कई घटना को अंजाम देने वाले चारों अभियुक्तों अनस, अरशद, जुनैद व मुस्तकीम को सुभाषगढ़ तिराहे से घटना में प्रयुक्त 03 बाइक, तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, 03 मोबाइल व नगदी ₹12000 के साथ दबोचा गया।

जानिए कैसे देते थे घटना को अंजाम –
अभियुक्तगण एक ही बाइक से आते थे और सुनसान वाले इलाके में दूध बेचने वालों व अकेले जाने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाका होने के कारण ज्यादातर लोगों के पास पैसा बहुत कम रहता है लेकिन दूधियों के पास 1000 – 2000 या उससे ज्यादा पैसे मिल जाते थे इसलिए हमने उनको अधिक निशाना बनाया। हमको लगता था हम छोटी छोटी घटना करेंगे और पकड़े नहीं जाएंगे।

पथरी पुलिस की इस शानदार कामयाबी पर स्थानीय जनता द्वारा एक टीम के रूप में पूरे हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1- अनस पुत्र ईनाम निवासी ग्राम खड़ंजा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार,
2- अरशद उर्फ़ शाका पुत्र इरशाद निवासी उपरोक्त,
3- जुनैद पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त,
4- मुस्तकीम पुत्र मुनफैद निवासी उपरोक्त,

बरामदगी का विवरण –
1- ₹12000 नगदी,
2- 03 मोबाईल फोन,
3- एक लोहे की रोड,
4- एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस ,
5- घटना में प्रयुक्त 03 बाइक,

पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, 2- उपनिरीक्षक विपिन कुमार,
3- कांस्टेबल मुकेश चौहान, 4- कांस्टेबल सुखविंदर5- कांस्टेबल दीपक चौधरी, 6- कांस्टेबल राजीव, 7- कांस्टेबल सुशील, 8- कांस्टेबल तरसेम, 9- कांस्टेबल ब्रह्मदत जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading