थाना बहादराबाद
सतर्क निगाहों की चपेट में 02 शातिर बदमाश, तमंचे व कारतूस बरामद,
एक्टिव टीम ने वक्त रहता दबोचा वरना हो सकती थी लूट की वारदात,
दोनों शातियों के खिलाफ सहारनपुर में दर्ज हैं कई मुकदमे,
नशे के शौक पूरा करने के लिए देते हैं आपराधिक घटनाओं को अंजाम,
हरिद्वार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों की तलाश के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान 02 संदिग्ध तैयब व सरफराज को तमंचे और कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।
दोनों संदिग्ध रात के वक्त किसी घटना को अंजाम देने के शिकार तलाशते हुए लावारिस घूम रहे थे। बरामदगी के आधार पर दोनों संदिग्ध के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज किए गए।
प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि नशे के आदी दोनों संदिग्धों पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आपराधिक धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं जिनका बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का विवरण –
1- तैयब पुत्र निसार निवासी मौहल्ला चौधरियान,थाना नकुड सहारनपुर उ0प्र0, 2- सरफराज पुत्र इमरान निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 ।
बरामदगी का विवरण – 1. एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, 2. एक तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस।
पुलिस टीम में – 1- अपर उपनिरीक्षक सुनील तोमर, 2- अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमार, 3- हेड कांस्टेबल राकेश, 4- कांस्टेबल मदनपाल, 5- कांस्टेबल अश्वनी शामिल रहे।