पत्रकार…. ✍️बिजेंद्र शीर्षवाल
पथरी थाना पुलिस ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत हिस्ट्रीशीटरो की करायी गयी परेड,
हरिद्वार : दिनांक 04.02.2024 को आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत थाना पथरी के पूर्व चिन्हित 21 हिस्ट्रीशीटरो में से 19 हिस्ट्रीशीटर थाना पथरी पर उपस्थित आये व 01 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में जेल में है 01 हिस्टीशीटर लापता है।
आपको बताते चलें कि पथरी थानाध्यक्ष ने 19 हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी एंव उनके द्वारा किये गये अपराधो की पुनारवृत्ति ना करने के सम्बन्ध में शख्त हिदायत दी गयी। निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल थाना पथरी को देंगें व पुलिस का सहयोग करेंगे व प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को थाना पथरी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।