हरिद्वार : गत दिनों पहले फेरीवाले से दो क्विंटल चने की दाल पकड़ने के बाद हुई जांच-पड़ताल में सरकारी राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। निवर्तमान पार्षद लोकेश पाल के नेतृत्व में भी लोगों की ओर से डीएम से शिकायत की गई थी।
जांच-पड़ताल में भारी अनियमितताएं पाए जाने पर जिलाधिकारी की ओर से की गई कार्रवाई,
आपको बताते चलें कि पूरा प्रकरण गत 11 जनवरी 2024 का है। एक फेरीवाला डीलर सुरेश चौहान से दो क्विंटल 40 किलोग्राम दाल खरीदकर जा रहा था, लेकिन उसे दाल ले जाते हुए लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी बिंदू नेगी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दाल को कब्जे में लेकर ज्वालापुर सरकारी गोदाम में रखवा दिया। फेरीवाले से पूछताछ की गई तो उसने राशन डीलर से दाल खरीदने की बात स्वीकार की थी। राशन डीलर की दुकान बंद पाई गई थी। वह मौके पर भी नहीं मिला था। बाद में आपूर्ति अधिकारी बिंदू नेगी ने जांच-पड़ताल शुरू की। इसमें उन्होंने राशन का स्टॉक और डीलर के भी लिखित में बयान लिए थे। जांच-पड़ताल में स्टॉक रजिस्टर से मिलान करने पर गेहूं में छह क्विंटल 60 किलोग्राम, चावल में छह क्विंटल और चना दाल में एक किलोग्राम का अंतर पाया गया।
बता दें कि दुकान बंद रखा जाना, दुकान बंद की सूचना भी सूचना पट्ट पर दर्ज नहीं करना आदि अनियमितताएं सामने आईं। इस पर उन्होंने दुकान के लाइसेंस को सस्पेंड करने की संस्तुति की थी। निवर्तमान पार्षद लोकेश पाल की ओर से भी जिलाधिकारी से डीलर पर कार्रवाई की मांग के लिए शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपभोक्ताओं को सरकारी राशन उपलब्ध कराने के लिए अग्रिम आदेशों तक दुकान को कनखल की डीलर रामवती से अटैच कर दिया है, ताकि राशन उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध होता रहे।