नेशनल दर्पण : बिहार की राजनीति में बगावती सुर सुनाई दे सकती है। दरअसल, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 24 जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक बगावत कर सकते हैं। बिहार की सियासत में बीते कुछ समय से उथल-पुथल की अटकलें तेज होती नजर आ रही है।
सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि ललन सिंह की राष्ट्रीय जनता दल के साथ नजदीकी बढ़ रही है। वहीं इसके बाद ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाकर नीतीश कुमार ने खुद पार्टी की कमान संभाली। वहीं अब फिर से बगावती सुर उठते नजर आ रहे हैं।
बिहार में महागठबंधन के विधायक कर सकते हैं बगावत,
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जदयू के 45 में से 24 MLA जदयू छोड़ सकते हैं। कांग्रेस के 19 में से 11 विधायक और CPIML के 12 में से 9 विधायक भी पाला बदल सकते हैं। अगर ये विधायक बगावत करते हैं तो नीतीश कुमार अल्पमत में आ सकते हैं।
नीतीश सरकार पर मंडरा रहा खतरा,
अगर जदयू के विधायक बगावत करते हैं, तो इसमें कुछ हैरानी नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में विपक्षी दल लगातार दावा करते रहे हैं कि जदयू में फूट पड़ने वाली है। और ये दावा अब सच होती नजर आ रही है। हालांकि, गठबंधन सरकार के मंत्री इन सभी अटकलों को नकारते नजर आए, लेकिन पहले भी ऐसा हुआ है कि बिहार की सियासत में लगाई घई अटकलें सही साबित हुई है।
अकेले ही राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
राजद-जदयू के बीच खटपट के कयास इसलिए भी तेज हो रहे हैं क्योंकि बीते दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अकेले ही राज्यपाल के साथ मुलाकात की। बिहार के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान एक बंद कमरे में 40 मिनट तक राज्यपाल के साथ बातचीत हुई है। हालांकि, सीएम नीतीश के साथ विजय चौधरी भी राजभवन पहुंचे थे, लेकिन राज्यपाल के साथ केवल उन्होंने अकेले ही मुलाकात की।
ललन सिंह ने भी RJD के साथ बनाई नजदीकी,
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की राजद के साथ नजदीकियां बढ़ने की खबर उड़ते-उड़ते आई थी। इसके बाद ही ललन सिंह का इस्तीफा सामने आया और फिर जनता दल यूनाइटेड की कमान नीतीश कुमार ने खुद संभाल ली।