कोतवाली नगर हरिद्वार
दृष्टिबाधित सहित अन्य बच्चों से मिलने उनके पास पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल,
मुक्त विद्यालय में 500 के करीब छात्र कर रहे हैं निवास/अध्ययन,
सभी बच्चों को अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों को लेकर किया गया जागरूक,
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय सप्त ऋषि हरिद्वार में जाकर संचालक स्वामी स्वयमानंद व विद्यालय में अध्ययनरत करीब 500 बच्चों जिनमें 64 बच्चे दृष्टिबाधित हैं, से मुलाकात की।
इस दौरान मुक्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी प्रबंधन समिति के सदस्यों को छात्रों के सुरक्षा एवं यौनाचार रोकने के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के लिए सजग रहने व अन्याय का विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान प्रभारी सिटी कोतवाली एवं अन्य पुलिस ऑफिसर द्वारा नन्हें बच्चों को मिष्ठान वितरित कर आत्मीय रूप से उनके और करीब आने की सफल कोशिश की गई।