बिहार : हम के संस्थापक और एनडीए के सहयोगी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और आरोप लगाया है कि वो अपने विधायकों के बहाने मुसहरों को गाली दिलवा रहे हैं।
जीतन मांझी ने कहा कि दलितों से इतनी ही नफरत है, तो अधिसूचना जारी करके बिहार से निकाल ही दीजिए। मांझी का ये बयान तब सामने आया है जब जदयू विधायक गोपाल मंडल ने ये दावा किया था कि जीतन मांझी मुसहर भी हैं या नहीं, यह भी कोई नहीं जानता। मांझी तो मल्लाह को कहा जाता। मांझी को मुख्यमंत्री बनाकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी गलती की है।
जीतन मांझी ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि नीतीश जी आखिर आपको दलितों से इतनी नफ़रत क्यों है? सदन के अंदर मुझे अपमानित किया,बेगुनाह SC पर अत्याचार करवाया, अब अपने MLA से मेरे बहाने मुसहरों को गाली दिलवा रहे है। SC से इतनी ही नफरत है, तो अधिसूचना जारी करके दलितों को राज्य से निकाल ही दीजिए, ना दलित रहेगे ना आप उनसे नफरत करेगे।
नीतीश जी आखिर आपको दलितों से इतनी नफ़रत क्यों है?
सदन के अंदर मुझे अपमानित किया,
बेगुनाह SC पर अत्याचार करवाया,
अब अपने MLA से मेरे बहाने मुसहरों को गाली दिलवा रहे है,
SC से इतनी ही नफरत है तो अधिसूचना जारी करके दलितो को राज्य से निकाल ही दिजिए,ना दलित रहेगे ना आप उनसे नफरत करेगे— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 18, 2024
इससे पहले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मांझी बूढ़े हो गए हैं। वो क्या बोलते हैं, इसकी कोई वैल्यू नहीं है। वह मुसहर भी है या नहीं, यह भी कोई नहीं जानता। मांझी तो मल्लाह को कहा जाता । यही नहीं गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने मांझी को सीएम बनाकर बहुत बड़ी गलती की थी।
दरसअल जीतन मांझी बीते कई दिनों से नीतीश कुमार के एनडीए में जाने का दावा कर रहे थे। मांझी के दावे को लेकर जदयू एमएलए गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया था। जिसका जवाब देते हुएं मंडल ने मांझी को भी लपेट लिया था। वही गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश अब पाला बदलने वाले नहीं हैं। अगर अब वो कहीं जाएंगे तो उनका वजूद कम हो जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट