पत्रकार बिजेंद्र शीर्षवाल
नेशनल दर्पण : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हो चुकी है। कुछ दिनों में ये यात्रा उत्तर प्रदेश भी पहुंच जाएगी। कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इस यात्रा के जरिए यूपी में फिर पार्टी को मजबूत किया जाए।
लेकिन अब इस यात्रा के यूपी पहुंचने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस यात्रा में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि हमें ना बीजेपी वाले बुलाते हैं और ना ही कांग्रेस वाले। उनके बयान का साफ मतलब है कि कांग्रेस ने अभी तक सपा को यात्रा का निमंत्रण तक नहीं दिया है। इसके ऊपर सपा ने चुनावी मौसम में अपनी खुद की यात्रा निकालने की बात कर दी है। पार्टी संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा शुरू करने जा रही है, ये राज्य के अलग-अलग इलाकों से निकलेगी।
वैसे इस समय कांग्रेस और सपा के बीच में सीट बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा है। जब से कांग्रेस ने बसपा को भी गठबंधन में शामिल करने की कोशिश की है, दोनों ही पार्टियों के बीच में रिश्ते तल्ख हो गए हैं। इसके ऊपर आज बुधवार को शाम को दोनों ही पार्टियां साथ बैठने वाली हैं, माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। इससे पिछली बैठक ऐन वक्त पर कैंसिल कर दी गई थी।
बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर जो विवाद है, वो सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं है। इस समय पश्चिम बंगाल में भी सीटों को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। ममता दो से तीन सीटें से ज्यादा देने को तैयार नहीं है तो वहीं कांग्रेस सात से कम पर मानने को तैयार नहीं। इसी तरह दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच में भी समझौता नहीं हो पाया है, पंजाब में तो अंदरूनी लड़ाई भी शुरू हो चुकी है।