पत्रकार बिजेंद्र शीर्षवाल 

नेशनल दर्पण : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आज यानी बुधवार को सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में दोपहर बाद 4 बजे बैठक है. समाजवादी पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, लालजी वर्मा, उदयवीर सिंह और संग्राम यादव मीटिंग में शामिल होंगे।

अखिलेश यादव की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस को जो सीटें चाहिए, उसके लिए वे अपने उम्मीदवार भी बताए,

आपको बताते चलें कि कुछ जगहों पर समाजवादी पार्टी छोड़ कर गए नेताओं को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है पर अखिलेश यादव इसके लिए तैयार नहीं हैं. जैसे लखीमपुर से पांच बार के सांसद रवि वर्मा समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में चले गए हैं. कांग्रेस वहां से उन्हें टिकट देना चाहती है जबकि समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है।

कांग्रेस पार्टी मुरादाबाद से दानिश अली को चुनाव लड़ाना चाहती है जबकि वहां से एस टी हसन समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. अखिलेश ने अपने नेताओं से कहा है कि पहले आप कांग्रेस से उनकी डिमांड जान लीजिए. कांग्रेस 2009 के लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर अपने लिए कम से कम 23 सीटें चाहती है।

समाजवादी पार्टी ने होम वर्क कर अपने लिए 58 सीटों की लिस्ट बनाई है. लेकिन अखिलेश यादव का कहना है कि हम हर हाल में कांग्रेस से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं और सीटों को लेकर कोई गतिरोध नहीं होगा. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच लगातार चर्चा की जा रही है।

News एडिटर Bijendar sirswal,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading