पत्रकार बिजेंद्र शीर्षवाल 

नेशनल दर्पण : नौकरी दिलाने के नाम पर सेक्स की डिमांड करने वाले अफसर पर शिकंजा कस गया है। आरोपी बीज निगम अधिकारी संदीप तंतुवे को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मामला सोमवार को सामने आने के बाद उसे नोटिस जारी किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  अफसर पर आरोप है कि संविदा नियुक्ति के लिए इंटरव्यू देने आई छात्राओं से उसने अश्लील बात की और साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर सेक्स की डिमांड की। छात्रा के आरोप पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने संदीप तंतुवे पर एफआईआर दर्ज की है। आरोपी का आज पुलिस द्वारा जुलूस भी निकाला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा और मामले की छानबीन की जाएगी।

आरोपी की करतूत तब उजागर हुई थी जब जीवाजी यूनिवर्सिटी से एमएससी कर 26 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया। कुछ समय पहले उसने और अन्य दो छात्राओं ने म.प्र. बीज निगम में संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। जीवाजी यूनिवर्सिटी में ही साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार लेने के लिए पैनल भोपाल से आया था। पैनल में संजीव तंतुवे भी शामिल था। अभ्यर्थियों की सूची वही बनाता था। टीम साक्षात्कार लेकर लौट गई। इसके बाद तीनों छात्राओं को संजीव ने काल किया। उसने उनसे कहा कि अगर वह उसकी इच्छा पूरी कर देंगी तो नौकरी लगवा सकता है। दो छात्राओं ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। तीसरी छात्रा के पास बार-बार काल आ रहा था। छात्रा ने परेशान होकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस बीच, मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने बीज निगम के एमडी से कंप्यूटर आपरेटर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। मामला गरमाने पर देर रात निगम के प्रबंध संचालक ने उसे नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है. एक अन्य छात्र की शिकायत पर आरोपी पर आज एक और एफआईआर दर्ज हुई है पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।

News एडिटर Bijendar sirswal 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading