जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टेªट परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीयू, सीयू एवं वीवीपैट के प्रदर्शन का शुभारंभ किया।
प्रदर्शन में उन्होंने ईवीएम मशीन से वोटिंग किये जाने की प्रक्रिया, वीवीपैट के कार्य एवं मतदान के पश्चात पर्ची निकलने के सम्बन्ध में जानकारी तथा ईवीएम मशीन को वैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट से जोड़ने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपने सामने प्रदर्शन कराया और कार्मिकों से जानकारी हासिल की।
उन्होंने बताया कि कलेक्टेªट के साथ-साथ ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का संचालन जनपद की समस्त तहसील मुख्यालय में भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईवीएम का प्रदर्शन निर्वाचन प्रक्रिया में पारिदर्शिता रखने के लिए और लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिए प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ईवीएम के प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है, जो प्रतिदिन ईवीएम के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव सहित प्रधानाचार्य आईटीआई व सेन्टर के कर्मचारी उपस्थित रहे।