प्रत्येक विधानसभा में पिछली बार से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का तय किया लक्ष्य,
हरिद्वार : भाजपा के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए चुनाव प्रचार के लिए रणनीति हुई तय
हरिद्वार। भाजपा के हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव प्रचार के लिए रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई जिला बैठक में सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और देश में हुए विकास कार्यों के आधार पर जनता से भारी मतों से जिताने की अपील की।
आपको बताते चलें कि बुधवार को ज्वालापुर में श्रीराम चौक के पास बंधन पैलेस में जिला बैठक हुई। जिसमें भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताया है, वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को सुचारू रखेंगे। लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि पूरे देशवासियों को भाजपा से उम्मीदें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में उत्तराखंड की पांचों सीटों की अह्म भूमिका होगी।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सभी को आह्वान करते हुए पन्ना और बूथ स्तर पर मजबूती के साथ काम किया जाएगा और इस बार प्रत्येक विधानसभा में पिछले मतों से ज्यादा जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने से सभी वर्ग मजबूत होंगे। उत्तराखंड की पांचों सीटें जीताकर लोकसभा में अपना प्रतिनिधित्व कराने में अह्म भूमिका निभाने का काम करेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जो श्री राम मंदिर देश में 500 सालों से नहीं बन सका, मंदिर का भव्य निर्माण जनता के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ धरातल पर उतरने को आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, संयोजक डॉ जयपाल चौहान, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक, वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह, विधायक आदेश चौहान, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, अनिल अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष डॉ प्रणव यादव, राजेश शर्मा, अंकित चौहान सभी मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के सयोंजक, प्रभारी,सभी बूथ अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।