हरिद्वार /रुड़की में आज दिनांक 26 जनवरी 75वे गणतंत्र दिवस पर अधिकार दिवस मनाया गया।
इस उपलक्ष में विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ,नगर वासियों को सुभकमनाएं दी और इधर- उधर भटक रहे समाज के लोगो से बाबा साहब के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी रवि चोटाला, प्रदीप ढिलोड, आकाश कांगड़ा, विकास गोडयाल, सोनू बगन, सोबित कुमार, हैप्पी चंचल, राजकुमार, मोहन कुमार, आतेश कुमार व अमन झंझोट आदि लोग शामिल रहे।